Breaking News

मिशन के रूप मे डेंगू और मलेरिया की होगी रोकथाम : डॉ.थदानी

अजमेर। राष्ट्रीय डेंगू उन्मूलन दिवस के उपलक्ष पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर द्वारा स्वास्थ्य संकुल भवन, जवाहर रंगमंच के पास, अजमेर मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में एक जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे अजमेर शहर स्थित डिस्पेन्सरियो के चिकित्सा अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टॉफ एवं आशा सहयोगिनियो के साथ साथ इस कार्यालय से अधोहस्ताक्षरकर्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(स्वा) व नोडल अधिकारी डॉ. लाल थदानी, जिला प्रनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रामलाल चौधरी, डॉ. रजनीश सोनी, रामस्वरूप साहू, शिखर जैन, बलबीर सिंह, विजय सुनारीवाल आदि उपस्थित थे।

डॉ. लाल थदानी ने कार्यषाला को प्रारम्भ करते हुये सर्वप्रथम उपस्थित शहरी डिस्पेन्सरी के डॉक्टर,एएनएम एवं आषाओ को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि स्वास्थ्य विभाग को मिषन मोड के रूप मे डेंगू और मलेरिया की रोकथाम करनी है। कार्यषाला मे उपस्थित सभी सहभागियो को इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय डेंगू उन्मूलन दिवस के महत्व पर प्रकाष डाला गया। डॉ. लाल थदानी ने जानकारी दी कि मलेरिया और डेंगू आज भी मातृ एवं षिषु मृत्यु दर का सबसे बडा कारण है। घर-घर सर्वे के दौरान एंटी लार्वा गतिविधियां को बढ़ावा देने पर बल दिया एवं पॉजिटिव पाये जाने पर तुरन्त आमूल उपचार प्रदान करना। डॉ. लाल थदानी ने नियमित सफाई और कूलर, बर्तन में पानी इक्ठ्ठा न हो, इस बाबत् जन जागरूकता लाने पर बल दिया।

इसी क्रम मे डॉ. के.के सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ने विष्व मलेरिया दिवस पर समस्त चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालय मे आने वाले प्रत्येक बुखार के मरीज की खून की जॉच करवाना सुनिष्चित करावे ताकि समय पर रोगी का उपचार हो सके एवं मलेरिया रोकथाम मे सहायक हो। उपस्थित सभी आषा सहयोगिनियो को डेंगू नियत्रंण कार्यवाही मे सक्रिय सहयोग देने हेतु बताया गया।

कार्यषाला मे डॉ. रामलाल चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ने कार्यशाला मे उपस्थित सहभागियो को मलेरिया कार्यवाही मे विभाग, जन समुदाय एवं जन प्रतिनिधियो का सहयोग लेकर नियत्रंण कार्यवाही को अंजाम देने पर बल दिया।

महेश माथुर, रजनीश सोनी, रामस्वरूप साहू ने उपस्थित आशा सहयोगिनियो को बताया गया कि आप जन समुदाय की प्रथम कड़ी के रूप मे पहचान रखती है इसलिए मलेरिया, डेंगू की रोकथाम कार्यक्रम मे आपका विशेष सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ.प्रदीप जयसिंघानी, डॉ. शशि परिहार, डॉ. अजय महावर, डॉ. हेमंत अरोड़ा, डॉ. ज्योत्सना रंगा, डॉ. पुष्पलता गौड़, डॉ. गौस मोहम्मद, आदि उपस्थित थे।

No comments