Breaking News

बेटी जन्म पर मनाई खुशियां

अजमेर। लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा कन्या जन्म पर खुशियां ओर बधाइयां बांट कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को सार्थक किया। क्लब अध्यक्ष नयना सिंह ने बताया कि क्लब सदस्य जिनिता जैन के यहाँ कन्या ने जन्म लेने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। क्लब सदस्यो ने जानकारी मिलने पर बेटी जन्म को उत्सव के रूप में मनाया और बधाई दी।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि इस तरह बेटी जन्म को उत्सव मनाने से समाज मे अच्छा संदेश जाएगा। वैसे भी कन्या जन्म को लक्ष्मी आगमन का सूचक माना गया है और हमे इसका उसी अनुरूप स्वागत करना चाहिए । इस अवसर पर सीमा शर्मा, विजयलक्ष्मी, ललिता सेठी, सीमा राठौड़, सुमन भार्गव,सुनीता शर्मा, रजनी सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे। इस खुशी का इज़हार करते हुए नवजात बेटी के पिता सुनील जैन ने कन्या विद्यालय के लिए वाटर कूलर लगाने की स्वीकृति दी ।

No comments