लॉयनेस क्लब के प्रांतीय कार्यालय का शुभारंभ
अजमेर। लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल की लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रांतीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी के प्रांतीय कार्यालय का उद्धघाटन वैशाली नगर स्थित राधा कुंज में लायंस क्लब के नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, लायनेस क्लब की पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष ललिता दवे, पूर्व प्रांतपाल ओ.एल. दवे ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व अतिथियों ने लायंस क्लब के जनक मेलविंन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा विधिवत कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रांतपाल (2017-18)लायन सतीश बंसल ने कहा कि लियोनॉस्टिक वर्ष 2017-18 के प्रान्त की सेवा कार्य एवम प्रशासनिक गतिविधियां इस कार्यालय से सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी । लॉयनेस की पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष ललिता दवे ने कहा कि राजस्थान मध्यप्रदेश के लॉयनेस क्लब्स के पदाधिकारी कार्यालय से जुड़ कर अधिक से अधिक कार्य कर सकेंगे। कार्यालय में सभी अतिथियो एवम आगुन्तको का तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीमा पाठक, नयना सिंह, विजयलक्ष्मी शर्मा, सीमा राठौड़, सुनीता शर्मा, प्रभा गुप्ता, राजेंद्र गांधी, सहित अन्य उपस्तिथ थे ।
इस अवसर पर प्रांतपाल (2017-18)लायन सतीश बंसल ने कहा कि लियोनॉस्टिक वर्ष 2017-18 के प्रान्त की सेवा कार्य एवम प्रशासनिक गतिविधियां इस कार्यालय से सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी । लॉयनेस की पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष ललिता दवे ने कहा कि राजस्थान मध्यप्रदेश के लॉयनेस क्लब्स के पदाधिकारी कार्यालय से जुड़ कर अधिक से अधिक कार्य कर सकेंगे। कार्यालय में सभी अतिथियो एवम आगुन्तको का तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीमा पाठक, नयना सिंह, विजयलक्ष्मी शर्मा, सीमा राठौड़, सुनीता शर्मा, प्रभा गुप्ता, राजेंद्र गांधी, सहित अन्य उपस्तिथ थे ।
No comments