साठ साल बाद घर का पट्टा पाकर फूला नहीं समाया प्रहलाद
अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा ग्रामीणों को उनके गांव में ही वर्षो से लंबित राजस्व प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से सोमवार से आरंभ हुए न्याय आपके द्वार शिविर पहले ही दिन वरदान साबित हुए है। अजमेर जिले की श्रीनगर पंचायत समिति के अजयसर ग्राम का प्रहलाद तो खुशी के मारे फूला नहीं समाया जब उसे साठ साल बाद अपने पुश्तैनी घर का आवासीय पट्टा जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सौंपा।
अजयसर निवासी प्रहलाद पुत्र हजारी राव अपने घर के पट्टे के लिए कई बार प्रयास कर चुका था। लेकिन पट्टा प्राप्त नहीं हो पा रहा था। उसे जैसे ही मालूम हुआ कि सोमवार को अजयसर ग्राम पंचायत मुख्यालय में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन होगा, तो वह समस्त कागजातों के साथ शिविर में पहुंच गया तथा उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार मीना से पट्टा दिलाने की गुहार की। मौके पर ही समस्त कागजात पूर्ण कराते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रहलाद को उसके आवासीय भूमि का पट्टा वितरित किया। अपनी आवासीय भूमि का पट्टा पाकर प्रहलाद खुशी से फूला नहीं समाया और उसने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार जताया कि उनके निर्देशों पर आयोजित इस शिविर में उसे साठ साल बाद पट्टा मिल पाया है।
अर्जुन ने भी जताया आभार :
अजयसर शिविर में ग्रामीण अर्जुन पुत्रा कालू चीता भी खुश था, उसे भी अपने आवासीय भूमि का तीस वर्षो के प्रयास के पश्चात सोमवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल के हाथों पट्टा प्राप्त हुआ। उन्होंने भी वर्तमान सरकार एवं मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया।
अजयसर निवासी प्रहलाद पुत्र हजारी राव अपने घर के पट्टे के लिए कई बार प्रयास कर चुका था। लेकिन पट्टा प्राप्त नहीं हो पा रहा था। उसे जैसे ही मालूम हुआ कि सोमवार को अजयसर ग्राम पंचायत मुख्यालय में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन होगा, तो वह समस्त कागजातों के साथ शिविर में पहुंच गया तथा उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार मीना से पट्टा दिलाने की गुहार की। मौके पर ही समस्त कागजात पूर्ण कराते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रहलाद को उसके आवासीय भूमि का पट्टा वितरित किया। अपनी आवासीय भूमि का पट्टा पाकर प्रहलाद खुशी से फूला नहीं समाया और उसने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार जताया कि उनके निर्देशों पर आयोजित इस शिविर में उसे साठ साल बाद पट्टा मिल पाया है।
अर्जुन ने भी जताया आभार :
अजयसर शिविर में ग्रामीण अर्जुन पुत्रा कालू चीता भी खुश था, उसे भी अपने आवासीय भूमि का तीस वर्षो के प्रयास के पश्चात सोमवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल के हाथों पट्टा प्राप्त हुआ। उन्होंने भी वर्तमान सरकार एवं मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया।
No comments