बेजुबान पक्षियों हेतु बांधे परिंडे , सार संभाल का लिया संकल्प
कोटा । उमंग संस्थान बूंदी द्वारा बेजुबान पक्षियों हेतु परिंडे लगाने का क्रम जारी है। आज सुबह सिद्धनाथ व्यायामशाला (भावभट्ट अखाडा) पर राम नारायण राठौर, महेश गौतम, बसंत शर्मा के नेतृत्व में परिंडे लगा कर उनकी सार संभाल का संकल्प दिलवाया गया साथ ही धोबी खोहल्ला में भी परिवहन समिती के नीतेश शर्मा "नीटू" के नेतृत्व में परिंडे बांधे गये
प्रभारी महावीर सोनी ने बताया कि पूरे ग्रीष्म काल में परिंडे लगाने का कार्य व्यक्तिगत उत्तरदायित्व के आधार जारी रहेगा। परिंडे बांधने में सत्य प्रकाश कासठ, बन्टी सुनिल,गोवर्धन यादव,कालू , सुनिल सोनी , भेरू लाल , नरेन्द्र यादव मौजुद रहे।
प्रभारी महावीर सोनी ने बताया कि पूरे ग्रीष्म काल में परिंडे लगाने का कार्य व्यक्तिगत उत्तरदायित्व के आधार जारी रहेगा। परिंडे बांधने में सत्य प्रकाश कासठ, बन्टी सुनिल,गोवर्धन यादव,कालू , सुनिल सोनी , भेरू लाल , नरेन्द्र यादव मौजुद रहे।
No comments