Breaking News

मंत्री भदेल ने किया स्कूटी वितरण, 12 छात्राएं हुई लाभांवित

अजमेर । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में आयोजित देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण समारोह में विशेष पिछड़ा वर्ग की 12 प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी वितरित की।

वितरण समारोह को संबोधित करते हुए भदेल ने कहा कि बालिकाओं ने मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त कर राज्य में समाज, जिले एवं परिवार का नाम रोशन किया है। इन बालिकाओं को प्रोत्साहित करने तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जाती है। इस स्कूटी का उपयोग करके बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त करेगी। विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि अक्ष्य तृतीया के अवसर पर भारतीय संस्कृति में अबूज सावे सम्पन्न किए जाने का प्रावधान है। समय के साथ इसमें कई प्रकार की बाल विवाह जैसी कुरीतियां शामिल हो गई है। वर्तमान में बाल विवाह कानूनी के साथ-साथ एक सामाजिक अपराध है। इससे दूर रहने के लिए सम्पूर्ण समाज को जागरूक किया जाना आवश्यक है। समाज में शिक्षा के बढ़ने से इस तरह कुरीतियों से छूटकारा पाया जा सकता है। बालिकाओं में जागरूकता पैदा होने से वे परिवार एवं समाज को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती है।

महाविद्यालय की छात्रा अंजु ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि बालिका शिक्षा के माध्यम से बेटियां अपने पैरो पर खड़ा हो सकती है।

इन छात्राओं को मिली स्कूटी :
समारोह में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की हर्षिता गुर्जर,सीमा, भावना गुर्जर, अनुष्का कसाना, सोनिया गुर्जर, राजकीय कन्या महाविद्यालय की रेखा देवी रायका, पूजा देवी, ममता, राजकीय महाविद्याय किशनगढ़ की पुष्पा देवी, संतोष गुर्जर, शिवानी गुर्जर एवं राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद की नेहा गुर्जर को स्कूटी वितरित की गई।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने की स्कूटी की सवारी :
स्कूटी वितरण के पश्चात राजकीय कन्या महाविद्यालय की पूजा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल को स्कूटी पर बैठाकर काॅलेज में भ्रमण करवाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.पी.देव सहित महाविद्यालय के आचार्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।

No comments