Breaking News

सड़कों का निर्माण पूर्ण गुणवत्तापूर्ण हो : खान

अजमेर। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्री युनूस खान ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का तीव्र गति से विकास किया जा रहा है। इन सड़कों का निर्माण पूर्ण गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने  गुरुवार को किशनगढ़ के निकट मेगा हाइवे स्थित खातौली मौड़ से सलेमाबाद तक सड़क चौड़ाईकरण काम का शुभारंभ किया। अखिल भारतीय निम्बाकाचार्य पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार से काम का प्रारंभ हुआ। सड़क शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करने के बाद  सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनाई जाए।

खातौली मोड़ स्थित निंबार्क मारूति मंदिर परिसर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए युनूस खान ने कहा कि राज्य में मंदिरों सहित धार्मिक स्थानों को सड़कों से जोड़ने का काम जोरशोर से किया जा रहा है। सालासर से पुष्कर सहित अन्य जिलों को भी सड़कों से जोड़ने का काम किया जाएगा। युनूस खान ने किशनगढ़ से हनुमानगढ़ मेगा हाइवे को चार लेन किए जाने पर बजट में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद युनूस खान ने सिक्सलेन बाइपास स्थित जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव सुरेश रावत, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

No comments