Breaking News

'स्वच्छ अजमेर स्मार्ट अजमेर' आॅडियो सीडी का विमोचन

Ajmer, Rajasthan, Clean Ajmer, Smart Ajmer, Smart City
अजमेर। अजमेर नगर निगम अजमेर की और से घर घर कचरा संघरण योजना चलाई गई है। इस योजना को सफल बनाने में मरुधर सास्कृतिक संस्था के अध्यक्ष गोपाल बंजारा द्वारा लिखा गीत बनाया है। इस गीत मै लोगो को साफ सफाई के साथ ही कचरा संघरण करने आने वाले वाहन मै नियमित रूप से कचरा डालने के लिये प्रेरित किया गया है।

इस ऑडियो सीडी स्वच्छ अजमेर स्मार्ट अजमेर का विमोचन आज बुधवार को शाम 5 बजे जिला कलेक्टर गौरव गोयल अपने कक्ष मै करेंगे। विमोचन समरोह की अध्यक्षता नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत करंगे।

संस्था अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने बताया की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा चलाई गई योजना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में संस्थान लगातार कई काम कर लोगों को खुले मै शौच न करने के लिये प्रेरित कर रही है। इस सीडी का अतिशीघ्र ही वीडियो जारी किया जाएगा।


No comments