Breaking News

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र को लेकर सत्ता एवं विपक्ष ने पूरी की तैयारियां

Jaipur, Rajasthan, Vidhan Sabha, Rajasthan Vidhansabha, Rajasthan Assembly, Budget Session, Vasundhara Raje, Rameshwar Dudi
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का आठवां और बजट सत्र गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर सत्तादल भाजपा एवं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने आज शाम नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पर मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें विधानसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

दूसरी ओर, सत्ताधारी दल भाजपा विधानसभा सत्र के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएगा। इसके तहत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, कृषि क्षेत्र मेंं बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने, भामाशाह, निवेश को बढ़ावा देने समेत अन्य विकास योजनाओं की उपलब्धियों की सूची तैयार की गई है।

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल कल्याण सिंह सुबह 11 बजे अभिभाषण देंगे। अभिभाषण समाप्ति के बाद कार्य संचालन समिति की बैठक में सदन की बैठकों एवं सदन में लिये जाने वाले विधायी कार्यों को अन्तिम रूप दिया जायेगा। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सत्ताधारी दल अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताएगा। गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के मुख्यमंत्री वसुंधरा आगामी वित्तीय वर्ष 2017-2018 का बजट भी पेश करेंगी।


No comments