Breaking News

वी ने विश्व कप के लिए कतर आने वाले फुटबॉल प्रशंसकों के लिए पेश की आईआर पैक्स की सर्वश्रेष्ठ रेंज

मुंबई, 26 नवम्बर, 2022: देश और दुनिया भर में फुटबाल का जोश अपने चरम पर है। कतर में विश्व कप की शुरूआत के साथ कई भारतीय फुटबॉल के रोमांच का लुत्फ़ उठाने के लिए कतर जा रहे हैं। ये यात्री तकरीबनदिनों के लिए देश में ही रूकेंगे।

 

भारत से कतर जाने वाले इन सभी यात्रियों के लिए जाना-माना टेलीकॉम ब्राण्ड वी इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पैक्स की सर्वश्रेष्ठ और व्यापक रेंज लकर आया है, 7 दिनों से 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इन पैक्स में से उपभोक्ता कतर में अपने स्टे की अवधि के अनुसार अपना पैक चुन सकते हैं। इसके अलावा वी 7 दिन की वैलिडिटी वाले आईआर पैक पेश करने वाला एक मात्र ऑपरेटर भी है, जो उपभोक्ताओं को किफ़ायती और अनुकूल विकल्प उपलब्ध कराता है।

 

वी के आईआर पैक्स के साथ डेटा के फायदे भी मिलते हैं, जिससे यूज़र आसानी से रोमिंग कर सकते हैं, और मैच के दौरान ज़्यादा डेटा का लाभ उठा कर लाईव स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

 

कलर के लिए वी की ओर से पेश किए गए आईआर पैक्स का विवरण नीचे दिया गया हैः 

 

Rs 2999

2 GB*

200 Min*

Rs 35 / min

FREE

25 sms*

7

Rs 3999

3 GB*

300 Min*

Rs 35 / min

FREE

50 sms*

10

Rs 4499

5 GB*

500 Min*

Rs 35 / min

FREE

100 sms*

14

Rs 5999

5 GB*

500 Min*

Rs 35 / min

FREE

100 sms*

28

 

More details on www.myvi.in

No comments