Breaking News

जालौर के बाद अब सीकर के श्रीमाधोपुर में 12वीं के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट

Shri madhopur, shrimadhopur sikar, shri madhopur school, student assaulted, sbn school shrimadhopur, sbn senior.secondary school shrimadhopur, sikar news, rajasthan news

सीकर।
जालोर में एक दलित छात्र की पिटाई से मौत के मामले के बाद अब सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थानांतर्गत आने वाले एक स्कूल में 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पिटाई की वजह से छात्र घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्थानीय पुलिस में शिक्षकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, श्रीमाधोपुर के SBN School में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ उसकी स्कूल के टीचर ने मारपीट की। मारपीट की वजह प्रार्थना के दौरान छात्र के कतार में सही से खड़ा नहीं होना बताया जा रहा है, जिसके लिए उसे सजा दी गई थी। जबकि दूसरी ओर, टीचर की ओर से भी छात्र द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है। शिक्षक का कहना है कि पहले स्टूडेंट ने हाथ उठाया, जिसकी वजह से उनका चश्मा टूट गया।

इस मामले के दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। छात्र का आरोप है कि प्रार्थना के दौरान स्कूल के चौक में सभी बच्चों के सामने उसे लोहे के पाइप से पीटा गया, जिससे उसके पेट पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल स्टाफ और टीचर से पूछताछ की जा रही है, जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments