जालौर के बाद अब सीकर के श्रीमाधोपुर में 12वीं के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट
जानकारी के अनुसार, श्रीमाधोपुर के SBN School में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ उसकी स्कूल के टीचर ने मारपीट की। मारपीट की वजह प्रार्थना के दौरान छात्र के कतार में सही से खड़ा नहीं होना बताया जा रहा है, जिसके लिए उसे सजा दी गई थी। जबकि दूसरी ओर, टीचर की ओर से भी छात्र द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है। शिक्षक का कहना है कि पहले स्टूडेंट ने हाथ उठाया, जिसकी वजह से उनका चश्मा टूट गया।
इस मामले के दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। छात्र का आरोप है कि प्रार्थना के दौरान स्कूल के चौक में सभी बच्चों के सामने उसे लोहे के पाइप से पीटा गया, जिससे उसके पेट पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल स्टाफ और टीचर से पूछताछ की जा रही है, जल्दी ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments