Breaking News

यूडीएच मंत्री धारीवाल ने किया आईपीडी टावर का दौरा, समय सीमा में प्रोजेक्ट पूरा करने के दिए निर्देश

shanti dhariwal, udh minister shanti dhariwal, udh minister rajasthan, rajasthan udh minister, jda jaipur, jaipur development authority, the saransh, दी सारांश

जयपुर।
नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने जेडीए आयुक्त रवि जैन, प्रोजेक्ट एडवाइजर राकेश भार्गव एवं प्रोजेक्ट कंसलटेंट अनूप भरतरिया और जेडीए के संबंधित अधिकारियों के साथ आईपीडी टॉवर का दौरा किया। इस दौरान धारीवाल ने परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की और अधिकारियों को काम में तेजी लाने तथा प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

यूडीएच मंत्री धारीवाल ने बी-2 बाईपास, ओटीएस जंक्शन और लक्ष्मी मंदिर तिराहा व जवाहर सर्किल सहित अन्य स्थानों पर चल रहें अन्य प्रोजेक्ट्स का भी फीडबैक लिया। जेडीसी रवि जैन ने बताया कि जेडीए द्वारा सभी प्रोजेक्ट की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए तीव्र गति से कार्य करवाया जा रहा है। प्रोजेक्ट एडवाइजर राकेश भार्गव एवं प्रोजेक्ट कंसलटेंट अनूप भरतरिया ने बताया कि आईपीडी टावर प्रोजेक्ट का मुख्य कार्य जुलाई-2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आईपीडी टावर के साथ ही एसएमएस अस्पताल में इन्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज का भी निर्माण किया जाएगा। करीब 588 करोड़ की लागत से दोनों प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा। जेडीसी ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में बनाया जा रहा आईपीडी टावर देश का सबसे बड़ा टावर होगा। इस बिल्डिंग में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए 16 लिफ्ट के साथ दो मंजिल पर पार्किंग विकसित की जाएगी। पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में पूरा किया जाएगा।

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध :

  • 20 ऑपरेशन थिएटर, 100 ओपीडी काउंटर
  • दो मंजिला बेसमेंट, 1200 बेड
  • एयर एम्बुलेंस के लिए छत पर हेलीपेड
  • पहली मजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी एडमिशन ब्लॉक
  • दूसरी मंजिल पर रेडियोलॉजी सेवा, डायग्नोस्टिक, MRI सिटी स्कैन
  • तीसरी मजिल पर छह आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाएं
  • चौथी मजिल पर पोस्ट और प्रीआपरेटिव वार्ड, न्यूक्लियर मेडिसन, लैब एरिया साथ ही जनरल वार्ड, कॉटेज और डीलक्स रूम

No comments