Breaking News

राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस पर संस्कृत विद्वानों का होगा सम्मान

sanskrit, sanskrit scholars, sanskrit day, jaipur news, rajasthan news

जयपुर।
राज्य में संस्कृत क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्कृत विद्वानों का राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में सम्मान किया जाएगा। संस्कृत शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. भास्कर शर्मा ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने के लिए संस्कृत विद्वानों से 22 जुलाई 2022 तक विभागीय ई-मेल dir-sans-rj@nic.in पर आवेदन मांगे गए हैं।

शर्मा ने यह भी बताया कि संस्कृत विद्वानों को यह सम्मान संस्कृत की विभिन्न चार श्रेणियों-संस्कृत साधना शिखर सम्मान, संस्कृत साधना सम्मान, संस्कृत विद्वत्सम्मान एवं संस्कृत युवप्रतिभा पुरस्कार 12 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में दिए जाएंगे।

No comments