जयपुर में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन के 4 नए मामले, संक्रमितों में एक विदेशी महिला भी शामिल
जयपुर। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के मामले देश में अब तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में अभी तक 12 राज्यों में ओमिक्रोन के संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को भी तीन और राज्यों में ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर अब 213 तक पहुंच गए हैं। जबकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी आज ओमिक्रोन के 4 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक दंपती और एक बुजुर्ग की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। इसके अलावा यहां एक विदेशी महिला भी पॉजिटिव पाई गई है।
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर में आज 4 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें जवाहर नगर की बर्मीज कॉलोनी निवासी एक दंपती, प्रतापनगर निवासी एक बुजुर्ग और केन्या निवासी एक 27 वर्षीया महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जवाहर नगर निवासी दंपती की ओमिक्रॉन पॉजिटिव रिर्पोट आने आने पर दोनों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में भर्ती कराया गया है। जबकि केन्या निवासी महिला दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती बताई जा रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि एक संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है।
जयपुर में आज जिन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है जो चिता का विषय है। हालांकि सभी मरीजों में सामान्य लक्षण पाए गए हैं और सभी की स्थिति सामान्य है। तीनों मरीजों की अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है, जिसके चलते अब इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में ओमिक्रोन के 9 मरीज मिले थे, जिनकी बाद में जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रोन के कुल मामलों को लेकर जानकारी दी है, जिसके मुताबिक अब ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 213 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन, ओडिशा में दो और लद्दाख में ओमिक्रोन का एक मामला सामने आया है। अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए थे, लेकिन दिल्ली में अब सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मरीज हो गए हैं।
No comments