Breaking News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया राजस्थान एम सेंड नीति 2020 लोकार्पण

jaipur, rajasthan, cm ashok gehlot, rajasthan m send policy 2020, jaipur news, rajasthan news, rajasthan news1, rnews1, hindi rnews1, rnews1 hindi

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान एम सेंड नीति 2020 का लोकार्पण किया। प्रदेश में बजरी की कमी को दूर करने के लिए एम सेंड नीति बनाई गई है, जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लम्बे समय से राजस्थान एम-सेण्ड नीति के बारे में विचार-विमर्श चल रहा था और मुझे बहुत खुशी है कि आज हम इसका लोकार्पण कर रहे हैं।

सीएम गहलोत ने कहा कि, 'मेरे हिसाब से यह नीति गेम चेंजर साबित हो सकती है। मैं साधुवाद देता हूं डिपार्टमेंट के तमाम अधिकारियों को, मंत्री जी के नेतृत्व में जो ये काम किया गया है, उसके कारण से बड़े रूप में राजस्थान में संभावनाएं हैं, क्योंकि माइनिंग का एरिया राजस्थान में बहुत ज्यादा है और जहां एक ओर बर्डन्स के ढेर लगे हुए हैं, हम देख रहे हैं कि उससे छुटकारा मिलेगा। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से बहुत बड़ा कदम होगा और रोजगार की दृष्टि से एक ऐतिहासिक कदम होगा। नए लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकारी निर्माण में भी जब इसका उपयोग शुरू होगा तो और लोगों का हौसला बढ़ेगा और ये बजरी की तुलना में और ज्यादा स्ट्रेंथ रखने वाली एम सेंड के रूप में जब लोगों के सामने आएगी, तो उनका रुझान बढ़ेगा, ये मेरा मानना है।

No comments