Breaking News

राजस्थान में गिफ्ट वार्म्थ ड्राइव के तहत 16,000 कम्बल बांटेगी ReNew Power

ReNew Power to distribute

जयपुर।
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, रिन्यू पावर ने आज जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और प्रतापगढ़ जिलों में जाड़े के मौसम से निपटने में लोगों की मदद करने के लिए 16, 000 कम्बल बांटने की घोषणा की।कंपनी अपने गिफ्ट वार्म्थ पहल के हिस्से के रूप में यह गतिविधि करेगी, जो की  वर्तमान में अपने 6वें संस्करण के रूप में जारी है।

इस वितरण ड्राइव को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अपने प्लांट स्थलों के आसपास के क्षेत्र में सोशल डिस्टैंसिंग के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जायेगा। इस पहल की शुरुआत 2015 में कठिन सर्दियों में जरूरतमंदों की मदद करने के प्रयास के रूप में हुई थी और अब तक देश भर में 90,000 कम्बलों का दान किया जा चुका है।

पहल के बारे में बताते हुए, रिन्यू पावर की चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, वैशाली निगम सिन्हा ने कहा कि “हमारा प्रयास जलवायु परिवर्तन से पैदा हुईं अनियमितताओं से सबसे अधिक प्रभावित लोगों तक पहुंचने का है। कार्यक्रम के पीछे केवल कंबल वितरित करने का ही विचार नहीं है, बल्कि टिकाऊ जीवन के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को जीवाश्म ईंधन (फॉसिल फ्यूल) पर निर्भर अपनी जीवन शैली के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना है।”

मनोज कुमार  गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट – रिन्यू पावर, राजस्थान ने कहा कि “रिन्यू पावर देश के अग्रणी स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर्स में से एक है और इसका राजस्थान सरकार के साथ दीर्घकालिक प्रतिबद्धता रही है। गिफ्ट वार्म्थ के जरिये, हम समाज के कुछ सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचने और उन्हें सम्मानजनक तरीके से ठंड से निपटने में मदद करना चाहते हैं। हम राज्य प्रशासन को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें जरूरतमंदों की पहचान करने में मदद की और हमें पूरा सहयोग दिया।”

No comments