दुनियाभर में अचानक से ठप्प पड़ी Google और YouTube की सेवाएं
दुनियाभर में इंटरनेट का दूसरा नाम बन चुके गूगल और यू-ट्यूब की सेवाएं सोमवार शाम को करीब साढ़े 5 बजे अचानक से ठप पड़ गई और यू-ट्यूब, जी-मेल सहित गूगल की तमाम सेवाओं ने काम करना बंद कर दिया।
गूगल और यू-ट्यूब की सेवाएं बंद होने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने इतने ट्वीट किए हैं कि कुछ ही देर में ट्विटर पर #YouTubeDown और #GoogleDown ट्रेंड करने लगा है। भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं, बल्कि गूगल ड्राइव, गूगल मीट जैसी कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित हो गई है।
ट्विटर पर इसके बारे में लोग लगातार यू-ट्यूब डाउन और गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं। हालांकि इसके बारे में अभी तक गूगल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इसके बाद करीब आधे घंटा गुजर जाने पर शाम 6 बजकर 9 मिनिट पर YouTube ने तो फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
No comments