आरबीएसके शिविर आज, देई सामुदायिक अस्पताल मे होगा आयोजित
बून्दी । देई कस्बे में चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देई में आरबीएसके केम्प आयोजित होगा।
शिविर प्रभारी वेदांती सिंह ने बताया कि शिविर 10 बजे से शुरू होगा जिसमें डॉक्टर गोरी शंकर कुशवाह शिशु रोग , डॉक्टर जितेंद्र मीणा त्वचा रोग, डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ई.एन.टी. , डॉक्टर भगवान काबरा नेत्र सहायक, डॉक्टर जसवंत सिंह दन्त चिकित्सक सेवाएं देंगे।
शिविर में भजनेरी फुलेता, गुढ़ादेवजी, देई, मोड़सा, डोकुन, कोलाहेड़ा, रेठोदा, बांसी, मरां, सादेडा, डोडी, तलवास, मोतीपुरा, पिपल्या, लाम्बा बरडा , चिपल्टा, अन्य गांवों से छात्र-छात्राएं के स्वस्थ की शिविर में जांच की जाएगी।
शिविर प्रभारी वेदांती सिंह ने बताया कि शिविर 10 बजे से शुरू होगा जिसमें डॉक्टर गोरी शंकर कुशवाह शिशु रोग , डॉक्टर जितेंद्र मीणा त्वचा रोग, डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ई.एन.टी. , डॉक्टर भगवान काबरा नेत्र सहायक, डॉक्टर जसवंत सिंह दन्त चिकित्सक सेवाएं देंगे।
शिविर में भजनेरी फुलेता, गुढ़ादेवजी, देई, मोड़सा, डोकुन, कोलाहेड़ा, रेठोदा, बांसी, मरां, सादेडा, डोडी, तलवास, मोतीपुरा, पिपल्या, लाम्बा बरडा , चिपल्टा, अन्य गांवों से छात्र-छात्राएं के स्वस्थ की शिविर में जांच की जाएगी।
No comments