Breaking News

यादों के झरोखे से... : फिर साकार होगा राजमाता गायत्री देवी का वो दुर्लभ इन्टव्यू

jaipur, rajasthan, rajasthan news1, Rnews1 Network, R News1, RNews1.com. Rajmata Gaytri Devi, Jaipur News, Rajasthan News, Rajasthan News in Hindi
जयपुर। दिवंगत महारानी गायत्री देवी की 100वीं जयन्ती समारोह का आयोजन उनके पौत्र महाराज देवराज सिंह, पौत्री राजकुमारी लालित्या कुमारी और महारानी गायत्री देवी मेमोरियल चेरेटबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया जा रहा है। गायत्री देवी के पौत्र महाराज देवराज सिंह, पौत्री राजकुमारी लालित्या कुमारी और महारानी गायत्री देवी मेमोरियल चेरेटबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित 100वीं जयन्ती समारोह का आयोजन आज गोविन्देवजी मंदिर में महाआरती और प्रार्थना सभा के साथ आगाज हुआ। इस मौके पर मन्दिर प्रांगण में लगे उनके चित्र पर पुष्प अर्पि कर भवभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।

स्मरणोत्सव की यह गतिविधियां शताब्दी वर्ष के रूप में अगले वर्ष 23 मई 2020 तक जारी रहेगी, जिसमें कई आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजन में अतिथि के रूप में महाराजा जोधपुर गजसिंह, महाराजा कोटा ब्रिजराज सिंह, भरतपुर महाराजा विश्वेन्द्र सिंह, बीकानेर राजकुमारी राज्यश्री कुमारी, हथुआ महाराज बहादुर मृगेन्द्र सिंह समेत कई दिग्गज लोग मौजूद रहेंगे। 
प्रदर्शनी के उद्धाटन के बाद फिल्म अभिनेत्री सिम्मी गिरेवाल द्वारा लिए गए राजमाता गायत्री देवी के एक दुर्लभ इन्टव्यू का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर अभिनेत्री सिम्मी ग्रेवाल भी उपस्थित रहेंगी, जो कि राजमाता के नजरिये को अपने अन्दाज में प्रस्तुत करेंगी।

आयोजन के बार में जानकारी देते हुए महारानी गायत्री देवी के पौत्र देवराज सिंह और पौत्री राजकुमारी लालित्या कुमारी ने कहा कि आयोजनों की अगली कड़ी में 26 मई को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में पारम्परिक दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ 7 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी 'ए जरनी टू हार्ट्स ऑफ पीपुल्स' का आयोजन किया जाएगा।

No comments