सिंधी युवा संघ ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस
अजमेर। सिंधी युवा संघ का प्रथम स्थापना दिवस 25 अप्रैल को ईदगाह सब्ज़ी मंडी स्थित त्रिमूर्ति झूलेलाल मंदिर में मनाया गया। इस मौके पर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें संघ के अनेक सदस्यों के साथ-साथ आस पास के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाआरती से पूर्व संघ के गायक भाई अक्षय खत्री ने मधुर भजनों की प्रस्तुति तथा मौजूद श्रद्धालुओं केे भक्तिपूर्ण नृत्य ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस महाआरती में प्रत्येक सदस्य ने अपनी अपनी तरफ से प्रसाद सामग्री का सहयोग किया जिसे महाआरती के बाद सामान्य जन में वितरित कर दिया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने सिंधी ढोल शहनाई की मधुर धुनों पर छेज़ लगाकर आनंद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में संघ के संस्थापक सदस्य श्याम लालवानी ने पिछले एल वर्ष में संघ द्वारा किये गए समाज सेवा के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। सक्रीय सदस्य नितेश खेमचंदानी ने आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा सिंधी युवाओं से सहयोग का आव्हान किया। अंत में हितेश मंगलानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में नितिन लालवानी, सोनू लालवानी, रमेश टिलवानी, हरिराम कोडवानी, लवी बेहरानी, सुरेश लालवानी, खियल मंगलानी, हितेश उतवानी, वासदेव सोनी, गिना भाई भोजवानी, अशोक बच्चानी के साथ साथ युवा संघ के अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में संघ के संस्थापक सदस्य श्याम लालवानी ने पिछले एल वर्ष में संघ द्वारा किये गए समाज सेवा के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। सक्रीय सदस्य नितेश खेमचंदानी ने आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा सिंधी युवाओं से सहयोग का आव्हान किया। अंत में हितेश मंगलानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में नितिन लालवानी, सोनू लालवानी, रमेश टिलवानी, हरिराम कोडवानी, लवी बेहरानी, सुरेश लालवानी, खियल मंगलानी, हितेश उतवानी, वासदेव सोनी, गिना भाई भोजवानी, अशोक बच्चानी के साथ साथ युवा संघ के अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
No comments