Breaking News

जिला कलेक्टर ने नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को श्रीनगर ब्लॉक की माकड़वाली गांव में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यों निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एक कार्य पर श्रमिकों की संख्या के अनुरूप एक मेट को कम करने के निर्देश भी दिए गए।
   
जिला कलेक्टर ने माकड़वाली गांव में देव नारायण मंदिर के पास नाडा खुदाई कार्य तथा चारागाह नाडी गार निकासी एवं खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य स्थल पर जॉब कार्ड, दवाई की उपलब्धता तथा पेयजल की व्यवस्थाओं को देखा। दोनों स्थानों पर मजदूरी कम आने पर उन्होंने श्रमिकों से निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कार्य करने के लिए कहा ताकि उन्हें पूरी मजदूरी मिल सके। दोनों स्थानों पर मस्टरोल में दर्ज श्रमिक उपस्थिति अनुसार सही पायी गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई श्रमिक 9 बजे पश्चात कार्य पर आता है तो उसे कार्य पर नहीं लगाया जाए।
   
इस मौके पर श्रीनगर की विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments