Breaking News

बाबा रामापीर माघ मेले की पूर्ण आरती आज

जोधपुर। सरदारपुरा 11वीं सी रोड संत शिरोमणि भाऊ रामचन्द्र मार्ग स्थित बाबा रामापीर मंदिर में सिंधी समाज की ओर से चल रहे माघ मेले के अन्तर्गत रविवार को भगत किशन उदासी के नेतृत्व में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। बाबा के गीतों पर श्रद्वालु झूम उठे।

पुर्ण आरती आज होगी। 5 दिवसीय मेले की पुर्ण आरती मंदिर महंत भाऊ  कन्हैयालाल के सानिध्य में रात्रि 8 बजे की जाएगी।

No comments