Breaking News

स्वाईन फ्लू निरोधक सघन निरीक्षण अभियान रखे जारी : नेहरा

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम.एल.नेहरा ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में स्वाईन फ्लू निरोधक सघन निरीक्षण अभियान को आगे भी जारी रखने के निर्देश प्रदान किए।
   
नेहरा ने कहा कि स्वाईन फ्लू के प्रति सघन निरीक्षण अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। अब तक मिले रोगियों समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए साथ ही अधिकाधिक  व्यक्तियों के स्वाब सैम्पल लेकर संदिग्ध मरीजों का चिन्हिकरण किया जाए। स्वाईन फ्लू पॉजिटिव व्यक्तियों के उपचार में गम्भीरता एवं संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए।
   
उन्होंने कहा कि जिले में किसानों के ट्रांसफार्मर 72 घण्टों में बदले जाने चाहिए। जिले में शिक्षा का अधिकार के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित होना चाहिए। इस संबंध में समस्त विद्यालयों की एक बैठक आयोजित की जाए। बाल अधिकार संरक्षण ईकाई एवं बाल श्रम निरोधक टास्क फोर्स की बैठक तुरन्त करवायी जाए। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आयोजित होने वाली अमृता हाट के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं अंजाम दी जाए।
   
इस अवसर पर प्रोटोकॉल ऑफिसर जगदीश चन्द्र हेड़ा, जिला रसद अधिकारी संजय माथुर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments