Breaking News

गणतंत्र दिवस समारोह में होगा RNews1 संवाददाता विजय ​हंसराजानी का भी सम्मान

अजमेर। देशभर में कल 26 जनवरी के मौके पर देशभर में 70वें गणतंत्र दिवस के रूप में जश्न मनाया जाएगा और देश के लिए कुर्बानी देने वाले अमर श​हीदों की शहादत को नमन किया जाएगा। अजमेर में भी इस अवसर पर समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें झंडारोहण के साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सराहनीय सेवाएं देने के लिए लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मानित होने वालों में RNews1 के स्थानीय संवाददाता विजय ​कुमार हंसराजानी को भी सम्मानित किया जाएगा। पिछले कई सालों विजय ​कुमार हंसराजानी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं दी है, जिसके चलते RNews1 ने सरकार के सभी विभागों की खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित किया है। खबरों के माध्यम से उत्कृष्ट सेवाएं निभाए जाने के लिए RNews1 संवाददाता विजय ​कुमार हंसराजानी जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

No comments