विदेशी जायरीन के दल ने की अजमेर दरगाह जियारत
अजमेर। विदेशी जायरीन के एक दल ने बुधवार को दरगाह जियारत की। दल ने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी की मन्नत मांगी। ख्वाजा की शान में मनकबत के बाद मुल्क में अमनों अमान की दुआ मांगी।
इस डेलिगेशन को दरगाह के ख़ादिम सैय्यद हमज़ा चिश्ती ने ज़ियारत कराई ओर दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुख दिया। जायरीन का यह दल बुल्गारिया, रूस और अन्य देशों से आया है।
इस डेलिगेशन को दरगाह के ख़ादिम सैय्यद हमज़ा चिश्ती ने ज़ियारत कराई ओर दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुख दिया। जायरीन का यह दल बुल्गारिया, रूस और अन्य देशों से आया है।

No comments