विश्व कैंसर दिवस पर रैली निकाल आमजन को करेंगे जागरूक
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी को स्कूली छात्राओं की एक रैली निकाल कर आमजन को कैंसर जैसे असाध्य रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि भयानक रूप लेने से पहले ही इसकी पहचान हो सके । प्रांतीय विशेष सचिव राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल डॉ ड़ी एस चौधरी द्वारा केंसर के विरुद्ध विशेष अभियान "दरवाज़ा खटखटाईये- जीवन बचाइए" के तहत ये रैली निकाली जा रही है ।
कार्यक्रम संयोजक मनीष बंसल ने बताया कि वैशालीनगर आंतेड़ स्थित राजकीय उच्च बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सोमवार को प्रातः 10.15 बजे रैली निकाली जाएगी, जो वैशालीनगर की विभिन्न कच्ची बस्तियों, मजदूर कॉलोनियां, संभ्रात कॉलोनियों में जाएगी । छात्राओं के हाथों में कैंसर से संबंधित जानकारियों की तख्तियां एवम पोस्टर होंगे। जोकि कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगो को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्यवाही करने आदि पर जोर रहेगा । क्लब सचिव अशोक गर्ग ने बताया कि रैली को मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री सतीश बंसल एवम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के अरोरा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
कार्यक्रम संयोजक मनीष बंसल ने बताया कि वैशालीनगर आंतेड़ स्थित राजकीय उच्च बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सोमवार को प्रातः 10.15 बजे रैली निकाली जाएगी, जो वैशालीनगर की विभिन्न कच्ची बस्तियों, मजदूर कॉलोनियां, संभ्रात कॉलोनियों में जाएगी । छात्राओं के हाथों में कैंसर से संबंधित जानकारियों की तख्तियां एवम पोस्टर होंगे। जोकि कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगो को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्यवाही करने आदि पर जोर रहेगा । क्लब सचिव अशोक गर्ग ने बताया कि रैली को मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री सतीश बंसल एवम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के अरोरा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।

No comments