झूलेलाल धाम में असूचंड महोत्सव 10 व 11 को
अजमेर। दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में दो दिवसीय असुचंड महोत्सव 10 व 11 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया के इस शुभ अवसर पर 10 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे आरती व 7:30 बजे ध्वजारोहण शाम 5:30 बजे से 7 बजे तक झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन के साथ बहिराणा साहिब की पंच महाज्योत प्रज्वलित कर आरती के बाद 8 बजे झूलेलाल धाम से दिल्ली गेट गंज क्षेत्र में बहिराणा साहब व पंच महाज्योत की परिक्रमा ढोल बाजे व शहनाई छेज डांडिया के साथ में की जाएगी रात्रि 10:00 बजे बहिराणा साहब की पंच महाज्योति का विसर्जन झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब (कुआं) पर होगा।
ट्रस्ट के महासचिव जय किशन पारवानी के अनुसार दिनांक 11 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक झूलेलाल धाम परिसर में आम भंडारे की प्रसादी का आयोजन होगा व रात्रि 8:00 बजे ग्वालियर (मध्य प्रदेश )के प्रसिद्ध जयकिशन एंड पार्टी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन, कीर्तन, पंजड़े के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी रात्रि 12:00 बजे पल्लव के पश्चात छेज डांडिया के साथ दो दिवसीय मेले का समापन होगा।
मीटिंग में दौलत राम पमनानी, हेमनदास छबलानी, संतोष कुमार भावनानी, शंकरदास बदलानी, पदम कुमार लखानी, ताराचंद लालवाणी, हीरालाल कलवानी आदि की उपस्थिति रही सभी ने धर्म प्रेमी बंधुओं को उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म लाभ कमाने का आह्वान किया है ।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया के इस शुभ अवसर पर 10 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे आरती व 7:30 बजे ध्वजारोहण शाम 5:30 बजे से 7 बजे तक झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन के साथ बहिराणा साहिब की पंच महाज्योत प्रज्वलित कर आरती के बाद 8 बजे झूलेलाल धाम से दिल्ली गेट गंज क्षेत्र में बहिराणा साहब व पंच महाज्योत की परिक्रमा ढोल बाजे व शहनाई छेज डांडिया के साथ में की जाएगी रात्रि 10:00 बजे बहिराणा साहब की पंच महाज्योति का विसर्जन झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब (कुआं) पर होगा।
ट्रस्ट के महासचिव जय किशन पारवानी के अनुसार दिनांक 11 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक झूलेलाल धाम परिसर में आम भंडारे की प्रसादी का आयोजन होगा व रात्रि 8:00 बजे ग्वालियर (मध्य प्रदेश )के प्रसिद्ध जयकिशन एंड पार्टी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन, कीर्तन, पंजड़े के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी रात्रि 12:00 बजे पल्लव के पश्चात छेज डांडिया के साथ दो दिवसीय मेले का समापन होगा।
मीटिंग में दौलत राम पमनानी, हेमनदास छबलानी, संतोष कुमार भावनानी, शंकरदास बदलानी, पदम कुमार लखानी, ताराचंद लालवाणी, हीरालाल कलवानी आदि की उपस्थिति रही सभी ने धर्म प्रेमी बंधुओं को उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म लाभ कमाने का आह्वान किया है ।

No comments