झूलेलाल मंदिर में चालीस दिवसीय कार्यक्रम संपन्न, कलश यात्रा निकाली
जोधपुर। सोजती गेट के अंदर प्राचीन झूलेलाल मंदिर में चालीहा उत्सव का समापन बुधवार कों महाआरती व पल्लव की रस्म के साथ किया गया।
झूलेलाल विकास सोसाइटी अध्यक्ष भगवान मुरझानी ने बताया कि बाबा जयराम दास के सानिध्य में मंदिर प्रागण से बुधवार सांय छः बजे झांकीयुक्त शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 51 कलश 21 ज्योत व 11 मटकियाँ महिलाएँ लेकर शामिल हुई। सोजती गेट व्यापारी संघ, दीवानों की हवेली, त्रिपोलिया बाजार व्यापारियां द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यह गुलाब सागर पहुँच कर संपन्न हुई। यहां पर जल व ज्योत का पुजन व भजनों का कार्यक्रम किया गया। इस में शहर की विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोग उपस्थित थें।
झूलेलाल विकास सोसाइटी अध्यक्ष भगवान मुरझानी ने बताया कि बाबा जयराम दास के सानिध्य में मंदिर प्रागण से बुधवार सांय छः बजे झांकीयुक्त शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 51 कलश 21 ज्योत व 11 मटकियाँ महिलाएँ लेकर शामिल हुई। सोजती गेट व्यापारी संघ, दीवानों की हवेली, त्रिपोलिया बाजार व्यापारियां द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यह गुलाब सागर पहुँच कर संपन्न हुई। यहां पर जल व ज्योत का पुजन व भजनों का कार्यक्रम किया गया। इस में शहर की विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोग उपस्थित थें।

No comments