Breaking News

सिंधी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया थदड़ी का पर्व

जोधपुर। सिंधी समाज की ओर से ”थदड़ी” वदी सतहिं के रूप में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुर्व संध्या शनिवार को सिंधी परिवारों में बनाये गये व्यंजनों का भोग रविवार को भगवान वरूणदेव को अर्पित कर परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से सेवन किया। इधरती गेट स्थित प्राचीन झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल को ठण्डे का भोग चढ़ाया गया। महिलाओं द्वारा मीठे पकवान, दही बड़े, रायता, मठरी आदि व्यंजनों का भोग चढ़ाया गया। मंदिर के बाबा जयरामदास के सानिध्य में भजनो का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भगवान मुरझानी, ईश्वर मंगलानी, रमेश ग्वालानी, पुरषोतम चेलानी व कैलाश नथानी आदि ने प्रस्तुति दी।
आज जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का अयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चे रंगारंग प्रस्तुति देंगे।

No comments