Breaking News

शत प्रतिशत दिव्यांगों का मतदान करें सुनिश्चित : डोगरा

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आरती डोगरा ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी चुनाव में अपने -अपने क्षेत्र के समस्त दिव्यांगों को चिन्हित कर उनका मतदान किया जाना सुनिश्चित करें।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त दिव्यांगों का मतदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। दिव्यांगों की निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम सहभागिता के लिए निर्वाचन आयोग संवेदनशील है। इसके लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी स्तर पर दिव्यांग समन्वयक नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही एसेसिबल मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किए जाएंगे। जिले के समस्त बूथों पर रैम्प निर्माण सुनिश्चित किया गया है। मतदाता सूची में समस्त दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग एवं फ्लेगिंग सुनिश्चित की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई दिव्यांगों की सूची के आधार पर फ्लेगिंग की जांच करेंगे। साथ ही मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इनके मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। मतदान दिवस के दिन मतदान बूथ पर व्हील चैयर की व्यवस्था भी करवायी जाएगी।
   
उन्होंने कहा कि जिले के विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम 2018 से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। फोटो रहित मतदाता सूची को फोटोयुक्त तैयार करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। विधानसभा स्तर पर स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विद्यार्थी मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ड्राईंग एवं पेंटिंग के माध्यम से इनवीटेशन कार्ड निर्मित करेंगे। इन कार्डों को मतदाताओं को प्रदान कर मतदान की मनुहार की जाएगी।
   
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पहले दिन मतदान प्रक्रिया के सैद्धान्तिक पक्ष का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दूसरे दिन समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों को हैंडस ऑन ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके अन्तर्गत समस्त व्यक्तियों को छोटे समूह में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने हाथ से सम्पूर्ण प्रक्रिया सम्पादित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
   
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल.नेहरा, आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी अबु सूफियान चौहान, अजमेर उत्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री अशोक कुमार योगी, डाकमत पत्र प्रकोष्ठ अधिकारी किशोर कुमार, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी भगवत सिंह सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments