Breaking News

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविर 7 से

अजमेर। राज्य सरकार की प्रत्येक पात्र परिवार को डिजिटल की ताकत पहुंचाने के लिए स्मार्ट फोन एवं इन्टरनेट कनेक्शन के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविर जिले में 7 सितम्बर से आरंभ होंगे।
   
जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल समस्त राशन प्राप्त करने वाले परिवारों को भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत लाभान्वित कराने के लिए 7 सितम्बर से शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लाभार्थियों को मोबाइल फोन एवं सिम तथा प्लान उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रथम चरण में  ग्राम पंचायत घूघरा में कायड़ चौराहा तथा दौराई के ग्राम पंचायत भवन में यह शिविर आयोजित होंगे।

No comments