बाबा रामदेव मेला : जातरूओ के लिए 25000 लीटर क्षमता वाले ठंडे जल वाहन को दिखाई झंडी
जोधपुर। राजस्थान का कुंम्भ बाबा रामदेव मेले के लिए सिंधी समाज की लालसेवा संस्थान पैदल यात्रा संघ की ओर से बाबा रामदेव मेले के जातरूओ के लिए 25000 लीटर भराव क्षमता वाले ठंडे जल वाहन को बाबा की पचरंगी ध्वजा के साथ रवाना किया गया।
संस्थान अध्यक्ष हरीश आवतानी ने बताया कि 25000 लीटर क्षमता के सोलह पहियों का जलवाहन जो कि कोल्ड स्टोरेज है यह जलवाहन जोधपुर से रामदेवरा के मध्य कुल 6 राउंड करेगा । रास्ते में आने वाले जातरूओं को ठंडा जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष चन्द्र चदांनी, प्रतापनगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष अशोक मुलचंदानी, महेश देवनानी, दल्ली मंगलानी, दिलीप वाधवानी, राम सुखनानी, जेठानन्द लालवानी द्वारा वाहन को रवाना किया।
संस्थान अध्यक्ष हरीश आवतानी ने बताया कि 25000 लीटर क्षमता के सोलह पहियों का जलवाहन जो कि कोल्ड स्टोरेज है यह जलवाहन जोधपुर से रामदेवरा के मध्य कुल 6 राउंड करेगा । रास्ते में आने वाले जातरूओं को ठंडा जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष चन्द्र चदांनी, प्रतापनगर सिंधी पंचायत अध्यक्ष अशोक मुलचंदानी, महेश देवनानी, दल्ली मंगलानी, दिलीप वाधवानी, राम सुखनानी, जेठानन्द लालवानी द्वारा वाहन को रवाना किया।

No comments