Breaking News

कलेक्टर डोगरा ने निर्वाचन के स्वीप रथों को किया रवाना

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को निर्वाचन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दो स्वीप रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
   
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएल नेहरा ने बताया कि यह दोनो स्वीप रथ अजमेर के उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों तक जाएंगे तथा लोगों को मतदान एवं मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देंगे। लोगों को मतदान करने के  लिए जागरूक करेंगे। साथ ही वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर लोगों को मशीन के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि आगामी माह से ओर अधिक रथ रवाना किए जाएंगे। जो जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों तक पहुंचेगे तथा निर्वाचन संबंधित जानकारी देकर जागरूकता पैदा करेंगे।

No comments