Breaking News

चिकित्सा सेवाओं में गुणवता लाते हुए समन्वय से कार्य करें : कलेक्टर

अजमेर। जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे कार्य में गुणवता लायें तथा आपसी विभागीय समन्वय से कार्य करते हुए आम जन को राहत पहुंचाए।
   
जिला कलेक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चिकित्सा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के जिले की रेंकिंग प्रदेश स्तर पर अच्छी बने इसके लिए सामूहिक प्रयास करें तथा जिन योजनाओं में कमी है उस पर विशेष ध्यान देते हुए प्रगति लाएं। उन्होंने हिदायत दी की आपसी समन्वय के कारण यदि रेंकिंग कम आती है तो व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
   
जिला कलेक्टर ने कहा कि जो कार्य हो जाता है उसकी समय पर रिपोर्टिंग हो, साथ ही चिकित्सालय में यदि उपकरण खराब हैं तो तत्काल ठीक करें। यदि नई खरीद की आवश्यकता हो तो उसके लिए भी कार्यवाही करें। उन्होंने जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक को निर्देशित किया की वह चिकित्सालय का नियमित मोनिटरिंग करें तथा प्रत्येक कार्य की रिपोर्टिंग फीड करने के लिए प्रभारी नियुक्त करें। डाटा फिडींग का कार्य समय पर किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने मातृ एवं शिशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनाना चिकित्सालय में प्रतिदिन समय निकालकर कार्य की प्रगति देखें।
   
जिला कलेक्टर ने टीकाकरण कार्य समय पर किये जाने के लिए सभी को पाबंद किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे का पैदा होते ही नियत समय में लगने वाले टीके अनिवार्य रूप  से लगाएं। इसमें किसी प्रकार का गैप नहीं आना चाहिए। उन्होंने पीसांगन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आज ही रिक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर संविदा ऑपरेटर लगाकर कार्य में गति लाए। उन्होंने मसूदा में टीकाकरण कार्य में कम उपलब्धि पर प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे टीकाकरण दिवस पर अनिवार्य रूप से टीके लगें। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं चिकित्सालयों में नियुक्त कर्मियों को पाबंद करें। आर.सी.एच.ओ. टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।

आपातकालिन कक्ष का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं
जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्यों की सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय का आपातकालिन कक्ष का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें।
   
उन्होंने चिकित्सालय में कार्डियोलॉजी विभाग के सभागार सहित अन्य कार्यों को 15 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. गोखरू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.के. काबरा, जिला मातृ एवं शिशु कल्याण अधिकारी डॉ. रामलाल सहित संबंधित चिकित्सालयों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

No comments