पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उमंग ने किया पौधारोपण
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा पर्यावरण की रक्षा एवं हरियाली के लिए मंगलवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल के सानिध्य में सघन पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन मनीष बंसल ने बताया कि वैशालीनगर बधिर विद्यालय के पीछे कच्ची बस्ती के पास सड़क किनारे 5-7 फुट के नीम, गुलमोहर, चांदनी, कचनार आदि के छायादार पौधे लगाए गए।
प्रवक्ता एमजेएफ राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश बंसल थे। इस अवसर पर बंसल ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिये अतिउपयोगी है, इसके लिए जागरूकता जरूरी है । हम जाने अनजाने में पर्यावरण को नुकसान व दूषित कर रहे है । इस के लिए लोगो मे जनचेतना जरूरी है। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए आभा गांधी की ओर से ट्री गॉर्ड भी लगाए गए एवं पौधों की देखभाल का जिम्मा स्थानीय समिति को दिया गया है ।
इस अवसर पर एमजेएफ महेंद्र जैन मित्तल, अशोक टांक, निकिता जैन, मोहन बम्ब, जुगल किशोर जाजू,निशा जैन सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे । अंत मे स्थानीय समिति के प्रकाशचंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
प्रवक्ता एमजेएफ राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश बंसल थे। इस अवसर पर बंसल ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिये अतिउपयोगी है, इसके लिए जागरूकता जरूरी है । हम जाने अनजाने में पर्यावरण को नुकसान व दूषित कर रहे है । इस के लिए लोगो मे जनचेतना जरूरी है। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए आभा गांधी की ओर से ट्री गॉर्ड भी लगाए गए एवं पौधों की देखभाल का जिम्मा स्थानीय समिति को दिया गया है ।
इस अवसर पर एमजेएफ महेंद्र जैन मित्तल, अशोक टांक, निकिता जैन, मोहन बम्ब, जुगल किशोर जाजू,निशा जैन सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे । अंत मे स्थानीय समिति के प्रकाशचंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
No comments