Breaking News

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : कंसलटेंट एजेंसी के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की

अजमेर। यूएसटीडीए की सहायता के तहत नियुक्त कंसलटेंट एजेंसी केपीएमजी के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को जिला कलक्टर एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे आनासागर विकास, ई एज्यूकेशन, ई गर्वेनेंस एवं सौर ऊर्जा के विकास कार्यों की समीक्षा की।
 
बैठक में केपीएमजी की प्रतिनिधि ने बताया कि आनासागर विकास के तहत एक दूरगामी मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। जिसमें झील के चारो और चुनिंदा क्षेत्रों में विभिन्न सुविधाएं, सोलर ट्री, ग्रीन स्पेस व अन्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही एडीए द्वारा बनाए जा रहे बेटी गौरव उद्यान में पीपीटी मॉडल पर म्यूजिकल फाउंटेन भी प्रस्तावित है।
 
उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लोसेज के तहत शहर की सरकारी विद्यालयों का एजेंसी द्वारा अध्ययन किया गया। वहां भी इसे शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा। ई गर्वेनेंस के तहत एक मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है। जिससे नागरिकों एवं पर्यटकों को विभिन्न सुविधाएं व जानकारी मिल सकेगी। जो काफी सुविधाजनक होगी तथा पर्यटकों को भी बढ़ावा मिलेगा।
 
बैठक में बताया गया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शहर के विभिन्न सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाए जाएंगे। शहर में ऎसे 17 भवनों का कंसलटेंट एजेंसी द्वारा अध्ययन किया गया है। शहर के सागर विहार कॉलोनी में भी एक मिनी बर्ड पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिससे यहां प्रवासी पक्षियों के ठहरने की सुविधा रहेगी तथा पक्षी प्रेमी के साथ यहां पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकेगा। इसके साथ ही शहर के विभिन्न पार्कों के विकास के लिए भी डीपीआर तैयार की जा रही है।
 
बैठक में नगर निगम के आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु गुप्ता, केपीएमजी कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधि, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता अनिल जैन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments