Breaking News

घर वापसी के बाद किरोड़ी मीणा समेत भाजपा के तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किए राज्यसभा नामांकन

jaipur, rajasthan, kirodi lal meena, bhupendra yadav, madan lal saini, bjp candidates, rajya sabha candidates rajasthan, bjp candidates of rajya sabha
जयपुर। पिछले करीब एक दशक तक भाजपा से अलग-थलग रहने के बाद किरोड़ी लाल मीणा की ससम्मान घर वापसी होने के बाद आज किरोड़ी समेत भाजपा के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए अपने नामांकन दाखिल किए हैं। भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों में किरोड़ी लाल मीणा समेत भूपेन्द्र यादव और मदन लाल सैनी के नाम शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से भाजपा के इन तीनों उम्मीदवारों की जीत निश्चित मानी जा रही है।

भाजपा से करीब नौ साल पहले अलग होकर खुद की पार्टी राजपा बनाकर भाजपा के खिलाफ स्वर मुखरित करने वाले नेता किरोड़ी लाल मीणा की आखिरकार भाजपा में वापसी हुई है। किरोड़ी की घर वापसी ससम्मान हुई है, क्योंकि भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। वहीं किरोड़ी लाल मीणा के साथ ही भाजपा ने भूपेन्द्र सैनी और मदनलाल सैनी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।



भाजपा में वापसी के बाद किरोड़ी ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भाजपा ने खूब सम्मान दिया। मैंने संघ की शाखाओं में हिस्सा लिया, फिर भैरोंसिंहजी के सम्पर्क में आने की बाद राजनीति में आ गया। किरोड़ी ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में भाजपा के नाम से लोगों को छींक आ जाती थी, लेकिन पूर्वी राजस्थान की जनता और भाजपा ने मुझे गांव से धौला कुआं दिल्ली तक पहुंचाया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अपने रिश्ते बयां करते हुए किरोड़ी ने कहा कि उन्होंने ही मुझे केबिनेट मंत्री बनाया था। मैं अत्याचार और शोषण बर्दाश्त नहीं कर सकता, कार्यकर्ता का दमन मुझे बर्दाश्त नहीं। मैंने जाति के नाम पर कभी भी आंदोलन नहीं किए, जितने भी मुकदमे लगे राजनीतिक कारणों से लगे। वहीं किरोड़ी ने भाजपा के रंग में रंगते ही कांग्रेस पर भी जमकर हमले बोले। किरोड़ी ने कहा कि कांग्रेस हवा में उड़ रही है, सीएम बनने के सपने देख रहे है, लेकिन कांग्रेस के सपने पूरे नहीं होंगे।

No comments