Breaking News

जयपुर जिला क्रिकेट संघ चुनावों को लेकर तेज हुई कवायदें

jaipur, rajasthan, jaipur jila cricket sangh, rajasthan cricket association, rca jaipur, jaipur news, rajasthan news
जयपुर। जयपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हलचलें तेज हो चुकी हैं। जयपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव 18 मार्च को होंगे और चुनाव आरसीए एकेडमी पर संपन्न होंगे, जिसे लेकर चुनाव अधिकारी ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद आज नामांकन दाखिल किए जाने का अंतिम दिन है।

नामांकन दाखिजल किए जाने के बाद 16 मार्च को नाम वापस लेने का आखिरी दिन होगा और 17 मार्च को प्रत्याशियों का फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। कोर्ट के आदेश पर पूर्व रणजी खिलाडी रोहित झालानी को कन्वेनर बनाया गया है, जिनकी देखरेख में पूरा चुनाव होगा। इससे पहले हुए जयपुर जिला क्रिकेेट संघ की कार्यकारिणी को अनियमित्ता के चलते भंग कर दिया गया था और मामला कोर्ट में पहुंच गया था।

No comments