Breaking News

Video : राजस्थान बजट 2018 : घोषणाएं पूरी होने के सवाल बोलीं सीएम वसुंधरा राजे 'कोई गारंटी नहीं'

Jaipur, Rajasthan, rajasthan budget 2018, Rajasthan Budget, vasundhara raje budget 2018, Assembly, Vidhan Sabha, Rajasthan Assembly, Rajasthan Vidhansabha, Budget Session, BJP, Congress, Jaipur News, Rajasthan News
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान बजट 2018—19 पेश करते हुए अपने पिटारे में से कई लोकलुभावन घोषणाएं की है। वहीं इन योजनाओं को अपने शेष 8 माह के कार्यकाल में पूरा कर दिए जाने के सवाल पर उन्होंने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि, 'कोई गारंटी नहीं, एक्सेप्ट। हमारा नॉर्मल आचरण। प्लीज डॉन्ट कम्पेयर विद अस कांग्रेस।'

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में आज अपना बजट भाषण पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि, 'क्या गारंटी है कि जितनी भी बजट घोषणाएं की गई है, अब छह महीने के बाद आचार संहिता लग जाएगी तो सरकार चुनावी मोड पर चली जाएगी।' इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि, 'कोई गारंटी नहीं, एक्सेप्ट, हमारा नॉर्मल आचरण। प्लीज डॉन्ट कम्पेयर विद अस कांग्रेस।' 



राजस्थान बजट 2018—19 में की गई घोषणाएं यहां पढ़ें

No comments