Breaking News

इंटरनेशनल सिंधी पंचायत फेडरेशन और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जवारानी का अजमेर आगमन पर स्वागत

अजमेर। इंटरनेशनल सिंधी पंचायत फेडेरेशन और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राम जवारानी के अजमेर आगमन पर राष्ट्रीय सिंधी समाज के महासचिव और सिंधु सत्कार समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. लाल थदानी ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुम्बई से आये मशहूर फ़नकार महेश चंद्र और सरल रोशन के साथ बातचीत में डॉ. लाल थदानी ने उनके और डॉ. राम जवारानी द्वारा गीत संगीत, साहित्य के माध्यम से सिंधी बोली, सभ्यता और संस्कृति के सरंक्षण और संवर्द्धन में किये जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि अलग अलग शहरो में कार्यरत सिंधी संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर पर एक सूत्र और एक मंच पर लाने की गंभीरता से आवश्यक और सार्थक प्रयास करने चाहिए।

इस संदर्भ में गत वर्ष अजमेर मेयो कॉलेज कार्यक्रम में शिरकत करने आये सुप्रीम कोर्ट के मशहूर अधिवक्ता और राज्य सभा से सांसद राम जेठमलानी से भी डॉ. लाल थदानी की गंभीर मंत्रणा हुई थी। डॉ. थदानी इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा 3 वर्ष के लिए राजस्थान सिंधी अकादमी के मनोनीत अध्यक्ष रह चुके हैं।

No comments