महानरेगा के तहत 7 कार्यों के लिए 1.25 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी
अजमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की सिलोरा एवं श्रीनगर पंचायत समितियों में 7 कार्यों के लिए एक करोड़ 25 लाख 9 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत सिलोरा पंचायत समिति में तेजाराम के मकान से शिव मंदिर तक सीसी ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण के लिए 12 लाख 34 हजार रूपए, रामनारायण के मकान से पथवारी तक सीसी ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 12 लाख 28 हजार रूपए, नलू रास्ते पर चारागाह से नया नाडा खुदाई कार्य के लिए 24 लाख 17 हजार रूपए, चारागाह में नया नाडा खुदाई का कार्य के लिए 24 लाख 61 हजार रूपए, चरागाह में नाड़ी खुदाई कार्य के लिए 23 लाख 29 हजार रूपए तथा गोगाराम गुर्जर के मकान से कानाराम खटीक के मकान तक सीसी ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 13 लाख 43 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार श्रीनगर पंचायत समिति में उटडा होशियारा रास्ते से मानपुरा सीमा माताजी की डूंगरी तक ग्रेवल सड़क कार्य के लिए 14 लाख 97 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा योजना के तहत सिलोरा पंचायत समिति में तेजाराम के मकान से शिव मंदिर तक सीसी ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण के लिए 12 लाख 34 हजार रूपए, रामनारायण के मकान से पथवारी तक सीसी ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 12 लाख 28 हजार रूपए, नलू रास्ते पर चारागाह से नया नाडा खुदाई कार्य के लिए 24 लाख 17 हजार रूपए, चारागाह में नया नाडा खुदाई का कार्य के लिए 24 लाख 61 हजार रूपए, चरागाह में नाड़ी खुदाई कार्य के लिए 23 लाख 29 हजार रूपए तथा गोगाराम गुर्जर के मकान से कानाराम खटीक के मकान तक सीसी ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण के लिए 13 लाख 43 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार श्रीनगर पंचायत समिति में उटडा होशियारा रास्ते से मानपुरा सीमा माताजी की डूंगरी तक ग्रेवल सड़क कार्य के लिए 14 लाख 97 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

No comments