Breaking News

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी

अजमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। जिस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त उपखण्ड, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विद्यार्थी एवं प्रबुद्ध नागरिकों को द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी। इसके पश्चात रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। वहीं पोस्टर नारा लेखन, चित्रकारी, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन भी होगा। एकता के महत्व को प्रदर्शित करने वाली सफाई जैसी गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा।

No comments