शहीद भगत सिंह उद्यान में योग शिविर का समापन रविवार को
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में चल रहे 8 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन रविवार को प्रातः7 बजे होगा। क्लब सचिव अशोक टांक ने बताया कि पुष्कर के योगाचार्य एवम पंतजलि योग समिति के सह सरंक्षक मोतीलाल शर्मा द्वारा पिछले सात दिनों से प्रातः 5.15 से 6.45 तक नियमित योग कराया जा रहा है। उद्यान विकास समिति के महामंत्री दिलीप किरनानी के अनुसार उद्यान में घूमने आने वाले लोगो एवम आसपास के क्षेत्रवासियो ने योग के प्रति जागरूकता दिखाते हुए काफी संख्या में शिविर का लाभ उठा रहे है ।
क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल होंगे । उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आज शिविर में भारत स्वाभिमान के मोक्षराज, जिलाध्यक्ष नेमीचंद तम्बोली, हरिद्वार से पधारे भगीरथ परमार्थी ने विशेष योग कराये एवम योग के महत्व की जानकारी दी ।
क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल होंगे । उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आज शिविर में भारत स्वाभिमान के मोक्षराज, जिलाध्यक्ष नेमीचंद तम्बोली, हरिद्वार से पधारे भगीरथ परमार्थी ने विशेष योग कराये एवम योग के महत्व की जानकारी दी ।
No comments