Breaking News

2 IAS, 1 IFS का तबादला, AIS अधिकारियों के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी

Jaipur, Rajasthan, Transfer, IAS, IPS, RAS, IFS, Transfer List, RAS Transfer, DOP Jaipur, DA Increase, IAS Officers DA increased in rajasthan
जयपुर। राज्य सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एवं भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में कार्यरत अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसके तहत दो आईएएस अधिकारी एवं एक आईएफएस अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही केन्द्र सरकार के आॅल इंडिया सर्विस (आईएस) अधिकारियों को उनके महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की सौगात दी गई है।

राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दीपावली से पहले प्रदेश के
आॅल इंडिया सर्विस (आईएस) में कार्यरत केन्द्र सरकार के आईएस अधिकारियों को उनके महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की सौगात दी गई है। आईएस अधिकारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को 136 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 139 प्रतिशत कर दिया गया है। 3 प्रतिशत की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2017 से लागू होगी।

दो आईएसएस के तबादले :
राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के अध्यक्ष उमेश कुमार को राजस्थान कर बोर्ड अजमेर में अध्यक्ष और राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष वी श्रीनिवास को दी राजस्व मंडज राजस्थान अजमेर में अध्यक्ष की जिम्मेदारी।

एक आईएफएस बदला :
आईएफएस आलोक नाथ गुप्ता को उपवन संरक्षक​ भीलवाड़ा की जगह पर अब उपवन संरक्षक​ एवं तकनीकी सहायक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हैड आॅफ फॉरेस्ट फोर्स) राजस्थान जयपुर के पद पर लगाया गया है।


No comments