Breaking News

आवास का सपना हुआ साकार, परिवार को मिला पक्का आसरा

अजमेर, राजस्थान, आवास, Ajmer, Rajasthan, Ajmer News, Rajasthan News, News in Hindi
अजमेर। अजमेर लौंगिया मौहल्ला गली नं 4 की विमला देवी पत्नी स्व. किशन लोट ने कभी सोचा नहीं था कि वह अपने मकान को पक्का बनाकर रह सकेंगी। उसका यह सपना देहली गेट पुलिस चौकी स्टाफ और जनसहयोग से साकार हुआ है और आज वे अपने पक्के मकान में रह रही हैं।

लौंगिया मौहल्ला देहली गेट की विमला देवी का लोहे के चद्दर एवं कच्ची दीवारों का मकान, अब पक्के आवास में बदल गया है। इस में देहली गेट पुलिस चौकी के एएसआई भंवरलाल शर्मा, सिपाही लक्ष्मण शर्मा, पार्षद अनिल नारवाल, पार्षद राजू साहू, ठेकेदार मुस्तकीम कादरी, जावेद भाई, वकील भाई ईट के भट्टे वाले का और भी लोगों का सहयोग मिला।



No comments