संत स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री का किया भव्य स्वागत
जोधपुर। प्रेम प्रकाश पंथ के संत स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री के जोधपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। दिग्विजय नगर से शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद उनके अनुयायीयो ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। शाम को प्रेमप्रकाश मंदिर में स्वामी टेऊँराम महाराज का छठी उत्सव मनाया जाएगा साथ ही उनका 74वां जन्मोत्सव भी धुमधाम से मनाया जाएगा।
सेवादारी मुरली लालवानी ने बताया बुधवार प्रातः 11.00 बजे सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मंदिर में सत्संग सायं 6.00 बजे चौपासनी हा. बोर्ड स्थित दशहरा मैदान में प्रवचन होंगे। गुरूवार सायं 6.00 बजे सतगुरू टेऊँराम महाराज दोहा स्मरण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रात्री 8.00 बजे तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा ।
सेवादारी मुरली लालवानी ने बताया बुधवार प्रातः 11.00 बजे सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मंदिर में सत्संग सायं 6.00 बजे चौपासनी हा. बोर्ड स्थित दशहरा मैदान में प्रवचन होंगे। गुरूवार सायं 6.00 बजे सतगुरू टेऊँराम महाराज दोहा स्मरण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही रात्री 8.00 बजे तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा ।
No comments