Breaking News

गोपी बाई हंसराजानी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन

अजमेर। स्व. गोपी बाई धर्मपत्नी स्व. श्री रेवाचन्द जी हंसराजानी की 7 जुलाई को तृतीय पुण्यतिथि पर उनके सभी परिवारजनों ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित की है। स्वर्गवासी आत्मा की शांति के लिए पुत्र-पुत्रवधू अशोक-पार्वती, पुरषोतम-जया, पौत्र-पौत्रवधू विजय-पिंकी, दीपक-हीर, पौत्र हरीश, लक्की, ओम, पुत्रियां-दामाद सुनीता, माधवदास, दिक्षा,सोनू, पुत्री कमला पत्नी स्वर्गीय दौलतराम, मीना पत्नी स्वर्गीय हरिराम पौत्री रेखा, मुस्कान, कृशा, चांदनी समेत समस्त हंसराजानी परिवारजनों के सभी सदस्यों ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है।

No comments