Breaking News

तांगा स्टैंड हटाने पर धानमंडी देहली गेट दुकानदार एसोसिएशन जताया आभार

अजमेर। धानमंडी देहली गेट दुकानदार एसोसिएशन ने स्मार्ट सिटी ग्रीन सिटी कार्य के तहत धानमंडी दरगाह रोड से तांगा स्टैंड हटाने पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पुलिस उप अधीक्षक प्रीति चौधरी व गंज थाना अधिकारी दिनेश जीवनानी का आभार जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनदास सोनी ने बताया कि इस तांगा स्टैंड से आए दिन यातायात में बाधित होता था। साथ ही यहां गंदगी की बदबू से जायरीन व दुकानदार परेशान थे।

No comments