Breaking News

प्रदेश को नया सीएस मिलने के साथ ही 18 आईएएस के भी हुए तबादले

Jaipur, Rajasthan, DOP rajasthan, IAS Transfer, Transfer of 18 IAS Officer, जयपुर, आईएएस अधिकारी, अशोक जैन, आईएएस अधिकारियों के भी तबादले
जयपुर। आईएएस अधिकारी अशोक जैन को आज राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है, जिसके आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं। वहीं निवर्तमान मुख्य सचिव आपी मीणा आज अपने पद से रिटायर हो गए हैं, जिनके रिटायरमेंट के साथ ही नए सीएस अशोक जैन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। राज्य का नया सीएस नियुक्त किए जाने के साथ ही राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने कुल 18 आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।

इन 18 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले :

  • अशोक जैन को अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से मुख्य सचिव, राजस्थान।
  • राजहंस उपाध्याय को अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं संस्कृत शिक्षा विभाग से अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा विभाग।
  • देवेंद्र भूषण गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव (इंफ्रास्टक्चर) पीडब्ल्यूडी से अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त, आबकारी, कर विभाग, जयपुर।
  • ओमप्रकाश सैनी को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर से अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण।
  • मुकेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त मुख्य सचिव यूडीएच से अतिरिक्त मुख्य सचिव, यूडीएच एवं समन्वय — ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग।
  • खेमराज चौधरी को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड अजमेर से अतिरिक्त मुख्य सचिव, सैनिक कल्याण विभाग, जयपुर।
  • जगदीश चंद्र मोहंती को अतिरिक्त मुख्य सचिव, यूडीएच एवं समन्वय — ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग से अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता।
  • वी. श्रीनिवास को एपीओ से प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी।
  • रजत कुमार मिश्रा को प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग।
  • आलोक को प्रमुख शासन सचिव, सार्वजानिक निर्माण विभाग, अध्यक्ष — राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम, जयपुर।
  • रोहित कुमार को शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग जयपुर।
  • टी.रविकांत को शासन सचिव, ईएसआई विभाग, जयपुर।
  • मनीष चौहान को शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर।
  • अशफाक हुसैन को विशिष्ठ शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, जयपुर।
  • मोहम्मद हनीफ को आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर।
  • भंवर लाल मेहरा को निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि।
  • श्रीमति आनंदी को निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान।
  • अंकित कुमार सिंह को एसडीएम अजमेर के पद पर लगाया गया है।

No comments