Breaking News

सीकर में देर रात फायरिंग की घटना, हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला

Jaipur, Sikar, Rajasthan, Firing, Shooting, Shoot out, History Sheeter, Rajasthan News
सीकर। सीकर के समीप पिपराली बाईपास इलाके में बीती देर रात अज्ञात हमलावरों ने उद्योग नगर थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर विजयपाल पर फायारिंग कर दी। इस हमले में हिस्ट्रीशीटर विजयपाल के पैरो में  गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घटना में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर के साथियों ने घायल हालत अवस्था में उसे एसके अस्पताल में भर्ती कराया। विजयपाल को अस्पताल में भर्ती कराकर उसके साथी तत्काल अस्पताल से निकल गए। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही विजयपाल हथियारों के साथ पकड़ा गया था और बाद में जमानत पर रिहा हो गया था। 
फायारिंग की जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु आरपीएस सौरभ तिवाड़ी व उद्योग नगर पुलिस अस्पताल व मौके पर पहुंची। पुलिस ने विजयपाल से काफी पूछताछ का प्रयास किया, लेकिन उसने ज्यादा जानकारी पुलिस को नहीं दी। 

पुलिस ने बताया कि एचएस विजयपाल  बाईपास इलाके में बीएल सैनी के फार्म हाउस में गए थे। यहां रात करीब पौने एक बजे किसी ने हमला कर दिया। वहीं फायारिंग की इस घटना के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुँच कर मौका मुआयना किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments